महाकुंभ में लगी आग काबू में, पीएम ने जानकारी ली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। सिलिंडर ब्लास्ट के कारण शिविर में आग लगी। तेज हवा के कारण एक टेंट से दूसरे टेंट तक आग बढ़ती चली गई।

Jan 19, 2025 - 18:34
 0
महाकुंभ में लगी आग काबू में, पीएम ने जानकारी ली


इस आगलगी की घटना में पहले 25 टेंटों के खाक होने की बात सामने आई है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि नागा संन्यासियों के करीब 200 टेंटों को आग ने अपनी चपेट में लिया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में सफलता पाई गई। आग लगने के कारण सेक्टर 19 के इलाके में धुआं और पानी दिख रहा है। वहीं, इस आगलगी के गीता प्रेस के शिविर से भड़कने की बात सामने आ रही है।

पीएम मोदी ने ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के दौरान लगी आग की घटना की जानकारी ली है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की। महाकुंभ में आग लगने की घटना के बारे में उन्होंने पूछा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में मौजूद होने और आग लगने की घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। पीएम को यह भी बताया गया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं पहुंची है। इसके बारे में भी पीएम को बताया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा
कुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आज प्रयागराज में ही थे। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से आग की घटना में हुई क्षति की जानकारी ली। पैदल वे घटनास्थल पर पहुंचे। अगलगी की घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में लगी आग के मामले में एडीजी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच होगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

एडीजी ने दी जानकारी
एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि हमें शाम 4:00 बजे आग लगने की जानकारी मिली। आग लगने के घटना की जानकारी मिलते ही हमारे सभी पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट घटनास्थल की ओर रवाना हुए। तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को एक्टिव किया गया। 20 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। उन्होंने दावा किया कि अभी तक इस आग लगी की घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। हम लोग अगलगी की घटना में हुई क्षति का आकलन कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow