नामनेर में कच्ची दुकानों में तेज धमाके के साथ लगी आग, डरे लोग घरों से बाहर निकले
आगरा। देर रात में नामनेर चौराहे के पास ख़ाली पड़ी जमीन पर बने खोखों और कच्ची दुकानों में तेज धमाके के साथ आग लगने से आसपास के इलाक़े में खलबली मच गई। एक घंटे की मशक़्क़त के बाद फायरबिग्रेड ने आग पर क़ाबू पा लिया। आग के कारणों को खोजने में पुलिस जुटी है।
नामनेर चौराहे के पास सड़क किनारे कई कच्ची दुकानें और खोखे लगे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे के आसपास तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं। आवाज हुई। देखते ही देखते लपटें एक दुकान से दूसरी दुकान में पहुंच गई।
आग की लपटों को देख आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस और फ़ायरबिग्रेड को सूचना दी गई।
फ़ायरबिग्रेड क़रीब एक घंटे तक आग बुझाने के लिए जूझती रही, तब जाकर आग ठंडी हुई। आग में कई खोखे और कच्ची दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं हैं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?