चंबल के बीहड़ में लगी आग, खतरे में आए वन्य जीव

पिनाहट (आगरा)। यहां चंबल के बीहड़ के जंगल में आज आग लग गई। इससे वन्य जीव खतरे में आ गए। पास के ही गांव के बच्चों और कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती ही जा रही थी। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Dec 15, 2024 - 12:41
 0
चंबल के बीहड़ में लगी आग, खतरे में आए वन्य जीव
पिनाहट ब्लाक के पडुआपुरा गांव के जंगल में लगी आग की उठती लपटें।  

 -फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

पिनाहट ब्लॊक के पडुआपुरा के जंगल में आज पूर्वाह्न में आग भड़क उठी। यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। वहां मौजूद बच्चों ने जब जंगल की झाड़ियों में आग लगी देखी तो वे इसे बुझाने में जुट गए। हाथों में रेत भरकर ये बच्चे जलती आग पर फेंक रहे थे, लेकिन झाड़ियों में आग बढ़ती ही जा रही थी। इस बीच वहां गांव के भी कुछ लोग आ गए और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए।

 

गांव वाले रेत आदि डालकर जितनी आग बुझाते, उससे ज्यादा तेजी से आग फैल रही थी। यह देखकर गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। वन विभाग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दमकल ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे में आग पर काबू पाया। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर आ गए थे।

 

चंबल के इस बीहड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में वन्य जीव भी रहते हैं। जंगल में आग लगने से इन वन्य जीवों के जीवन को खतरा पैदा हो गया था। मौके पर मौजूद बच्चों का कहना था कि आग वाले क्षेत्र से तमाम वन्य जीव निकलकर इधर उधर भाग रहे थे। आग बुझाने में जुटे बच्चों की हर कोई सराहना कर रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor