हाथी घाट पर धू धू कर जल उठा ट्रांसपोर्ट कंपनी का आफिस, लगा लंबा जाम
आगरा। यमुना किनारा हाथी घाट स्थित गुर्जर ट्रांसपोर्ट के आफिस में भीषण आग लगने से क्षेत्र में भगदड़ के हालात हो गए हैं। दमकल आग बुझाने में जुटी हैं। आग के कारण यमुना किनारा रोड पर लंबा जाम लग गया है।
ट्रांसपोर्ट के आफिस में अचानक धूं धूं कर आग की लपटें देख आसपास की ट्रांसपोर्ट कंपनियों में भगदड़ मच गई और यमुना किनारे सड़क पर चल रहे वाहन जहां की तहां थम गए। इसके चलते यमुना किनारे मार्ग पर लगा लंबा जाम लग गया है।
आग लगने की सूचना आनन फ़ानन में फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में आग बुझाने के लिए फ़ायर बिग्रेड की गाड़ियाँ पहुंच गईं हैं। वह आग बुझाने में जुटी हुईं हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया है।
What's Your Reaction?