जांच में अनियमितता मिलने पर एक राशन विक्रेता के ख़िलाफ़ दर्ज हुई एफआईआर, 10 की प्रतिभूति जब्त
आगरा। आगरा मंडल में राशन विक्रेताओं की जाँच के दौरान अनियमितता मिलने पर एक बिक्रेता का निलंबन करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि दस विक्रेताओं की प्रतिभूति जब्त कर ली गई है।

मंडलायुक्त रितु महेश्वरी के निर्देश पर इन दिनों मण्डल के चारों जिलों में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों की जांच मण्डलीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में उपायुक्त, खाद्य एवं रसद ने आगरा तथा जिला पूर्ति अधिकारियों द्वारा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जनपद में कुल 35 उचित दर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
मथुरा में विक्रेता सिराजउद्दीन की दुकान पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 प्रदर्शित न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए।
जनपद फिरोजाबाद में तहसील-टूण्डला के ग्राम-रूधरू पहाड़पुर के उचित दर विक्रेता धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता की दुकान पर गम्भीर अनियमितता पाए जाने पर दुकान का अनुबन्ध-पत्र निलम्बित करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत कोटला, ग्राम कुतकपुर चनौरा, ग्राम ऊबटी एवं नगर क्षेत्र-शिकोहाबाद में संतोष व मीनू दुबे की दुकानों पर सामान्य सूचनाएं प्रदर्शित न पाए जाने पर प्रतिभूति जब्त करने के निर्देश दिए गए। मैनपुरी में भी कई राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।