वित्त मंत्री ने पूछा- जूते पर जीएसटी बढ़ाए जाते समय चुप क्यों रहे जूता व्यापारी

जूते पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने के लिए आंदोलित जूता व्यापारियों को उस समय उम्मीद की किरण दिखाई दी जब यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें भरोसा दिया कि वे जीएसटी काउंसिल में व्यापारियों की पैरवी एक वकील की तरह करेंगे।

Sep 8, 2024 - 19:56
 0  103
वित्त मंत्री ने पूछा- जूते पर जीएसटी बढ़ाए जाते समय चुप क्यों रहे जूता व्यापारी
आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के कार्यालय पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को स्मृति चिह्न देते शू कारोबारी। साथ हैं मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह।

आगरा। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कल (नौ सितंबर को) होने जा रही जीएसटी काउंसिल की फिटमेट कमेटी में जूता पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की दमदारी से पैरोकारी करने का भरोसा दिया है। जूता व्यापारियों से श्री खन्ना ने कहा कि काउंसिल की बैठक में उनकी पैरोकारी उनके लीडर ही नहीं, वकील की तरह से करेंगे। वित्त मंत्री ने साथ ही यह सवाल भी पूछा कि जब जूते पर जीएसटी 5 से बढ़कर 12 प्रतिशत की जा रही थी, तब उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। कपड़े पर लगे जीएसटी के विरोध में कई प्रार्थना पत्र पहुंचे और कपड़े पर से जीएसटी को स्थगित कर दिया गया था। 

आगरा शू फैक्टर्स फैडरेनन जूता पर जीएसटी का मुद्दा उठाया है। हमने इसे जीएसटी की फिटमेंट कमेटी को भेज दिया है। फिटमेंट कमेटी इस पर विचार करके अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद ही यह जीएसटी काउंसिल में ऐजेंडे के रूप में आ पाएगा। अभी कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन वे इसकी पैरोकारी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का स्वागत किया। मंत्री ने फैडरेशन के संस्थापक स्व. राजकुमार सामा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर सचिव नरेन्द्र पुरसनानी, दिलप्रीत सिंह, वासु मूलचंदानी, धनश्याम दास अरोरा, प्रमोद महाजन, संजय अरोड़ा, अनिल लाल, विजय जटाना, चांद दीवान, श्याम भोजवानी, प्रमोद जैन, सुधीर महाजन, सोल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, नेशनल चैम्बर के उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, सोमदत्त, प्रदीप कुमार पिप्पल, चंद्रवीर सिंह फौजदार आदि उपस्थित थे।  


ढोल नगाड़ों संग पुष्प वर्षा कर स्वागत 
इससे पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन कार्यालय पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। रॉक्सी सिनेमा से पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें फैडरेशन कार्यालय तक ले जाया गया। जहां फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने सियाराम की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मेयर हेमलता दिवाकर भी मौजूद थीं। फैडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें 21 किलो की माला पहनाई गई। वित्त मंत्री ने जूता उद्योग की विभिन्न विधाओं के सर्वश्रेष्ठ 10 व्यापारियों अशोक मिड्डा, अनिल लाल अरोड़ा, समीर ढींगरा,  चंद्रमोहन सचदेवा, ऋषभ साहनी, कपिल मगन, वासु मूलचंदानी, अतुल बंसल, शोभाराम पुरसनानी को सम्मानित किया। जाटव समाज की पांचों पंचायतों की ओर से भीम युवा व्यापार मंडल द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सुरेश खन्ना का स्वागत किया गया।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor