आगरा के मानपाड़ा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स के कर्मचारी से 15 लाख कैश लूटा
आगरा। थाना कोतवाली के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले मानपाड़ा मोहल्ले में आज एक ज्वेलर्स के कर्मचारी से 15 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। सरेराह और दिनदहाड़े हुई इस वारदात से कारोबारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है जबकि यह आपराधिक वारदात आगरा पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है।

-शहर के व्यस्त इलाके में सरेराह हुई इस वारदात से कारोबारियों में भय का माहौल, पुलिस को भी बदमाशों की चुनौती
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स का कर्मचारी आज दुकान का 15 लाख रुपये जमा कराने के लिए बैंक जा रहा था। उसे रास्ते में मानपाडा पर कुछ बदमाशों ने घेर लिया और उससे नोटों से भरा बैग छीनने लगे। कर्मचारी द्वारा विरोध किए जाने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
बदमाश कर्मचारी को मारपीट कर नोटों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। जब तक लोग माजरा समझते, बदमाश भाग चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। ज्वेलर के जिस कर्मचारी से कैश लूटा गया है, वह पुलिस के साथ ही है, इसलिए अभी यह जानकारी नहीं हो पाई है कि लूटा गया कैश किस ज्वेलर का था।