एत्मादपुर क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली में भीषण भिड़ंत, दो घायल

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में एत्मादपुर-बरहन रोड पर संवाई गांव के पास एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। एक्सीडेंट में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रक क्लीनर भी घायल हुआ है।

Feb 25, 2025 - 13:28
 0
एत्मादपुर क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली में भीषण भिड़ंत, दो घायल
एत्मादपुर-बरहन रोड पर एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली।

ट्रक, जिसमें राशन लदा हुआ था, की रोड पर आलू से लादकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हुई। इसके बाद ट्रक विद्युत पोल भी टकराया। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि ट्रक के साथ ही ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल ट्रक चालक रामनरेश पुत्र धर्मवीर निवासी सांथा, किरावली है। उसे ट्रांस यमुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक का क्लीनर भी घायल हुआ है। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और हादसे की वजह से अवरुद्ध यातायात को सुचारू कराया। दुर्घटना की वजह से ट्राली में लदे आलू की बोरियां सड़क पर बिखर गई थीं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

SP_Singh AURGURU Editor