आतंकियों को मारें नहीं, गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करें- फारुक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सियासत तेज हो गई है। अब नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि वारदात में शामिल लोगों को मारना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें पकड़ कर, उनसे पूछताछ कर इसकी जड़ तक जाना चाहिए।

Nov 2, 2024 - 13:29
 0  9
आतंकियों को मारें नहीं, गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करें- फारुक

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें एक बात जरूर है कि इसकी तहकीकात होनी चाहिए। राज्य में नई हुकूमत के आने के बाद ऐसा हो रहा है। मुझे शक है कि इस वारदात में उन लोगों का हाथ है जो इस सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। पहले ऐसा क्यों नहीं हो रहा था? सरकार बनने के बाद ही ऐसी घटनाओं की क्या वजह है? इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

  उमर अब्दुल्ला का कहना है कि इन हमलों से जम्मू-कश्मीर में क्राइसिस पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इन आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों को मारना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें पकड़ा जाना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन सबके पीछे कौन है। कहीं कोई एजेंसी तो नहीं है, जो सरकार को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रही है? यहां पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow