किसानों का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा

ठण्ड लगने से धरनारत किसान बुजुर्ग किसान छीतरिया उम्र 75 वर्ष व दाताराम तोमर उम्र 63 वर्ष की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती किसान नेता श्याम सिंह चाहर के स्वास्थ्य में अभी सुधार नहीं, कल से श्यामसिंह चाहर सहित तीनों किसान अस्पताल में भूख हड़ताल करेंगे,

Dec 23, 2024 - 19:43
 0
किसानों का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा


आगरा। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर सुबह 9 वजे धरनारत किसानों से सिटी मजिस्ट्रेट वेदसिंह चौहान, एसीएम प्रथम रामकृष्ण चौधरी व प्रभारी एआर कॉपरेटिव राकेश श्रीवास्तव व किसानों की बीच वार्ता हुई, लेकिन 2 घंटे तक चली वार्ता वेनतीजा रही। अधिकारीयों ने किसानों से कहा तीन दिन में सभी मांगों पर कार्यवाही कर दी जायेगी, लेकिन किसानों ने कहा कि सहकारी समितियों पर बिल्डिंग निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रूपये घोटाले व सहकारी आवासीय समिति के फर्जी सचिव पर कानूनी कार्यवाही की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में रामू चौधरी, पवन चाहर, प्रदीप फौजदार, सुरेन्द्र सिंह, विसम्बर सिंह, विनोद फौजदार, महेश फौजदार, लाखन सिंह, वीरेंद्र चाहर, शिव सिंह, रवि प्रजापति, दीपू चाहर, यशपाल सिंह आदि शामिल रहे।

    उधर जिला अस्पताल में किसान नेता से मिलने वालों में पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, गोविन्द शर्मा पूर्व प्रधान अनेक सिंह रामगोपाल शर्मा, मुकेश माहेश्वरी, मनोज कुमार, राकेश सोलंकी, उदयवीर सिंह, महताब सिंह, सुखपाल सिंह, शकील खान, सलीम खान, जमील अहमद खान, कालू यादव, संतोष, ज़ालिम सिंह आदि रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow