किसानों का मसला सीएम तक पहुंचा, एडीए वीसी के संग लखनऊ में हुई बैठक
आगरा। इनर रिंग रोड के दोनों साइड एडीए द्वारा अधिग्रहीत की गई जमीन को वापस दिलाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। समस्या के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में एडीए वीसी के साथ अधिकारियों की बैठक चल रही है। जिला प्रशासन की ओर से किसानों को मनाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं। आज शाम को एडीएम वित्त, एडीएम प्रशासन और एडीएम प्रोटोकॉल इनर रिंग रोड की एक लाइन पर जमे बैठे किसानों को मनाने पहुंचे पर किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।
What's Your Reaction?