सीएम योगी से आज हो रही किसानों की मुलाकात

आगरा। ‘पहले जमीन वापसी,  इसके बाद घर वापसी’ का इरादा लेकर सप्ताह भर से इनर रिंग रोड की एक साइड घेरे बैठे किसानों की आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होने जा रही है। किसानों का दल विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के साथ आगरा से लखनऊ के लिए निकल चुका है।

Jan 6, 2025 - 10:11
 0
सीएम योगी से आज हो रही किसानों की मुलाकात
इनर रिंग रोड पर धरना देते किसान।  

-इनर रिंग रोड पर आंदोलित किसान कड़कड़ाती ठंड में भी पीछे हटने को तैयार नहीं

इन किसानों को मनाने के अब तक के सारे प्रयास विफल रहे हैं। वे पहले दिन से इस मांग पर अड़े हुए थे कि उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता कराई जाए। आज यह मांग पूरी होने जा रही है। देखते हैं कि सीएम से मुलाकात के बाद क्या हल निकलता है।

अधिकारियों के स्तर से किसानों को मनाने के प्रयास बीते कल भी चले। किसान चार गुना मुआवजे के आश्वासन पर धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।

इनर रिंग रोड पर धरना दिए बैठे किसानों से मिलने के लिए कल एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे थे। उन्होंने किसानों से चार गुना मुआवजा देने की बात कही और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा। किसानों ने जब उनसे सवाल जवाब किए तो एसडीएम ने एडीएम से बात कराई। एडीएम ने भी चार गुना मुआवजा देने के साथ ही अन्य सभी लाभ देने की बात कही। तब किसानों ने कहा कि अन्य लाभों के बारे में लिखित में दिया जाए। इसी पर मामला बिगड़ गया और दोनों अधिकारी बैरंग लौट आए थे।

 किसान नेता अंशुमान ठाकुर ने बताया कि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने हमें आज बातचीत के लिए लखनऊ बुलाया है। किसानों का प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ. सिंह के साथ सीएम से मुलाकात करने जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor