गंगाजल भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने किया आंदोलन का ऐलान

महापंचायत कर किसान बोले बिना मुआवजे के ज़मीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे।

Mar 21, 2025 - 22:53
 0
गंगाजल भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने किया आंदोलन का ऐलान
दोपहर 12 बजे किरावली के मोनी बाबा आश्रम पर गंगाजल भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता मुकेश डागुर।

किरावली। कस्बा किरावली स्थित मौनी बाबा आश्रम पर आज गंगाजल भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। महापंचायत में किसानों ने गंगाजल भूमि अधिग्रहण का जमकर विरोध किया। 

महापंचायत किसान नेता मुकेश डागुर के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। महापंचायत में मुकेश डागुर ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि गंगाजल भूमि अधिग्रहण के तहत सरकार किसान से बिना मुआवजा ज़मीन लेना चाहती है। किसान किसी क़ीमत पर बिना मुआवजे के अधिग्रहण नहीं होने देंगे। 

उन्होंने कहा कि जिन जमीनों से होकर पाइपलाइन निकलेगी, उस जमीन पर कभी निर्माण नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति में किसानों की जमीनों की कीमत खत्म हो जाएगी। जिला प्रशासन ने धारा 81 व 83 के तहत अस्थाई अधिग्रहण लागू किया है। जिससे किसान को मुआवजा मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं किसान स्थाई अधिग्रहण की तर्ज पर अपनी जमीनों की सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा चाहता है। 

किसान नेता मुकेश डागुर ने घोषण की यदि यह अधिग्रहण प्रक्रिया नहीं बदली गई और किसानों को उनकी जमीनों का चार गुना मुआवजा नहीं दिया गया तो, आगामी 21 अप्रेल से किसान आंदोलन होगा। अधिग्रहण के खिलाफ तहसील किरावली में धरना शुरू किया जाएगा। साथ ही किसान नेता ने किसानों के कर्ज माफी को आंदोलन के रूप में खड़ा करने की भी घोषणा की है। वहीं नौजवानों के रोजगार के लिए लैदर पार्क के मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि गांव-गांव जाकर नौजवानों को जाग्रत करके, इसके लिए भी आंदोलन किया जाएगा। 

महापंचायत में प्रधान बनवारी जादौन, भूदेव प्रधान, मोहित प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, नाहर सिंह, नत्थन नेताजी, रघुवर सरपंच, छीतर सिंह इन्दौलिया, रामनरेश इन्दौलिया, रणवीर इन्दौलिया, रामबाबू पहलवान, गजाधर सिकरवार, दीनदयाल, चरण सिंह, रामकुमार सिकरवार, जीतू सिकरवार, धीनू सिकरवार, प्रेम बघेल, खेम सिंह कुशवाह, भूदेव कुशवाह, दीनदयाल जाटव आदि सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।