छठवीं बार अस्पताल में भर्ती कराए गए किसान नेता चाहर
आगरा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का आमरण अनशन और किसानों का धरना विकास भवन पर जारी है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर को स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला प्रशासन ने आज छठवीं बार जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
-सीडीओ ऒफिस पर किसानों का धरना भी जारी, कांग्रेस नेता मिले श्याम सिंह चाहर से
कांग्रेस नेता रामनाथ सिकरवार, पूर्व शहर अध्यक्ष अमित सिंह और वरिष्ठ नेता हेमंत चाहर सहित एक प्रतिनिधिमंडल अस्पताल में भर्ती किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिला और प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर कहा कि किसानों की मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी भी आंदोलन में कूद पड़ेगी।
किसान नेता चौधरी भूरी सिंह ने दर्जन भर साथियों के साथ धरना स्थल विकास भवन पर पहुंचकर धरनारत किसानों की मांगों का समर्थन दिया और प्रशासन को चेताया कि किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद कर दें।
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सहकारिता विभाग व सत्ता आशीन नेताओं के गठजोड़ के सामने मजबूर होकर कठोर कार्यवाही नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि 21 सहकारी समितियों के गोदामों के निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले व अनियमितताओं की जांच का विधिवत खुलासा किया जाए।
धरने में मुख्य रूप से दाताराम लोधी, रामेश्वर तोमर, छीतरिया, महताब चाहर, रामू चौधरी, नागेंद्र फौजी, प्रदीप फौजदार, विशम्बर सिंह, विनोद फौजदार, लाखन सिंह, महेश फौजदार, दीपू चाहर, भरत कुशवाह, पप्पू कोली, ओमप्रकाश बघेल, वीरेंद्र चाहर, लीलाधर, चक्खन लाल आदि किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?