राज कपूर के परिजन मिले पीएम मोदी से
नई दिल्ली। राज कपूर परिवार के करीब सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इसकी जानकारी करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है।
इनमें शर्मिला टैगोर के बेटे और करीना कपूर के पति सैफ अली खान और अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा भी थे। ये सभी राज कपूर के सौ साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए न्योता देने पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। इनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, उनकी बेटी रिद्दिमा कपूर और पति भरत साहनी भी थे। इस दौरान करिश्मा और करीना ने अपने बच्चों के लिए पीएम मोदी के आटोग्राफ भी लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब रिद्दिमा कपूर का अभिवादन हाथ जोड़ कर किया तो उन्होंने उनका हाथ ही पकड़ लिया और ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया। वह काफी भावुक हो गई थीं।
What's Your Reaction?