हाथरस में नामचीन कंपनी के नाम पर बन रहा नकली घी पकड़ा
हाथरस। प्रशासन की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ शहर में छापेमारी की। एक जगह टीम ने नामचीन कंपनी के नाम से बन रहे नकली देशी घी को बरामद किया । टीम ने माल को जब्त कर लिया है। जिस मकान में काम चल रहा था उसे सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक,उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की है।
शुक्रवार को टीम ने गुडहाई बाजार स्थित विष्णु पुत्र रमेश चन्द्र के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही की। टीम को प्रतिष्ठान पर तथाकथित रूप से नामचीन ब्राण्ड के पैकिग मैटेरियल और डिब्बों में देशी घी लिखा हुआ बरामद हुआ।
इसके अलावा काफी खुला हुआ घी मिला। खाली कंटेनर पाये गये। इसके अतिरिक्त जैन गली, बजरिया हाथरस स्थित हीरालाल पुत्र हरीशंकर के प्रतिष्ठान पर भी टीम ने छापेमारी की। इनके प्रतिष्ठान पर खाद्य एवं अखाद्य दोनो कुकिंग मीडियम तैयार पाये गये। मौके पर खुला खाद्य तेल भी पाया गया। दोनों प्रकरणों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विधिक प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया। दोनों प्रतिष्ठानों पर कठोर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दूवादी संगठन से जुड़ा है नकली घी बनाने वाले का भाई
नकली घी बनाने वाला विष्णु का भाई एक हिन्दूवादी संगठन से जुड़ा है। पहले इसका परिवार नकली मसाले के लिए चर्चित रह चुका है।
What's Your Reaction?