कैंप में 250 मरीजों का नेत्र परीक्षण, 37 मोतियाबिंद आपरेशन

आगरा। जब तक आंख है, तब तक रोशन जहान है। धन तो सभी के पास होता है लेकिन उसे समाज की सेवा में लगाने की सोच बहुत कम लोगों में होती है। लॉयंस क्लब आगरा महानतम इसी सोच को लगातार विस्तार दे रहा है। यह कहना था लॉयंस क्लब के पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय डायरेक्टर जितेंद्र चौहान का।

Jan 19, 2025 - 17:13
 0
कैंप में 250 मरीजों का नेत्र परीक्षण, 37 मोतियाबिंद आपरेशन
बीएन वेलफेयर फाउंडेशन एवं लॉयंस क्लब आगरा महानतम द्वारा समीर नेत्रालय में लगाये गये नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर में मरीजों को दवा बांटते लायंस इंटरनेशनल के पूर्व डाइरेक्टर जितेंद्र चौहान और डॊ. समीर प्रकाश। साथ हैं दोनों संगठनों के पदाधिकारी। 

− बी एन वेलफेयर फाउंडेशन एवं लॉयंस क्लब आगरा महानतम ने समीर नेत्रालय में लगाया नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर

रविवार को जवाहर नगर स्थित समीर नेत्रालय पर लॉयंस क्लब आगरा महानतम ने बीएन वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाया। मुख्य अतिथि लॉयंस क्लब के पूर्व अंतरर्राष्ट्रीय डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ किया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर ने कहा कि लॉयंस क्लब विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा के कार्य में संलग्न है। अध्यक्ष डॉ. आरसी अग्रवाल और सचिव दिलीप गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा करीब 15 वर्षों से हर वर्ष नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाया जाता रहा है। कोषाध्यक्ष संजय गोयल एवं कार्यक्रम प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 250 से अधिक मरीजों के निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं 37 मोतियाबिंद के आपरेशन, औषधि एवं चश्मा वितरित किये गए।

डॉ. समीर प्रकाश ने कहा कि नेत्र शरीर का सबसे बड़ा बहुमूल्य अंग है, आंखों की सेवा और सुरक्षा करना हर व्यक्ति का दायित्व है। इसलिए नेत्रदान को सबसे बड़ा दान बताया गया है। सभी ऑपरेशन फेको विधि से हुए। उन्होंने कहा कि अब प्रतिदिन ये सेवा कार्य जारी रहेगा। रोजाना दो जरूरतमंद मरीजों के निः शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।

चेयरमैन अजय अग्रवाल ने कहा कि समाज के कारण ही कोई भी व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है। इसलिए समाज को परमार्थ के कार्य कर ऋण चुकाना चाहिए। बीएन वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर मानस रघुवंशी ने बताया कि संस्था लगातार सेवा कार्य में सहयोग के कार्य कर रही है।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल, शशिकांत जैन, भुवेश अग्रवाल, नवीन गर्ग, नरेश चुग, डॉ तरुण सिंघल आदि उपस्थित रहे।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor