आगरा में तेज धमाके के साथ पानी की टंकी के चिथड़े उड़ गए, लोग बोले 9.60 लाख में इतनी घटिया किस्म की टंकियां लगाईं...
आगरा में उस वक्त लोग सकते में आ गये जब तेज धमाके के साथ पानी की टंकी फट गई। इसके बाद नजारा भयानक था। चारों तरफ पानी ही पानी था। अच्छी बात ये रही कि इस दौरान जानमाल की हानि नहीं हुई। स्कूली बच्चे भी वहां से गुजर रहे थे जो बाल बाल बचे। बरौली अहीर ब्लॉक क्षेत्र के गांव श्यामो में एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने गांव में रहने वाले सैकड़ों लोगों के होश फाख्ता कर दिए। दरअसल, गुरुवार की सुबह सभी लोग अपने घरों में मौजूद थे। अचानक से एक ऐसी आवाज आई, जैसे मानो कोई बादल फटा हो या किसी ने कोई धमाका किया हो। लोगों को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि, आखिर नजदीक में क्या हुआ। धमाके की आवाज सुनी तो भागकर पहुंचे। देखा चारों ओर पानी ही पानी है। सड़कों पर सिल्ट बह रही है। रास्ता जलमग्न हो चुका है। टंकी के चिथड़े इधर उधर बिखरे पड़े हैं। ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार और पैसे के बंदर बाट के आरोप लगाए। कहा कि कई और भी टंकियां हैं जो जर्जर पड़ी हैं। कई टंकियां खराब भी हो चुकी हैं। इन टंकियों को लगवाने में ग्राम पंचायत निधि से नौ लाख साथ हजार रुपए खर्च किए गए थे लेकिन घटिया किस्म की टंकियां लगा दी गई। धांधली हुई है। जांच का विषय है।
What's Your Reaction?