एक मंच पर सम्मानित होंगे 15 क्षेत्रों के उद्यमी व व्यापारी

आगरा। व्यापारिक संगठन बीएनआई जॉय शाखा की ओर से विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र से प्रतिष्ठित उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।

Mar 15, 2025 - 18:22
 0
एक मंच पर सम्मानित होंगे 15 क्षेत्रों के उद्यमी व व्यापारी
उद्यमियों व व्यापारियों के सेमिनार के पोस्टर का विमोचन करते बीएनआई जॊय शाखा के पदाधिकारी।

-बीएनआई जॉय शाखा श्रेष्ठ व्यापारियों को करेगी सम्मानित 

-उद्यम की बारीकियां सीखने के लिए जुटेंगे सैकड़ों व्यापारी

शनिवार को एमजी रोड स्थित चाय मस्का रेस्टोरेंट पर संगठन के पदाधिकारियों ने आयोजन का पोस्टर जारी किया।

शाखा अध्यक्ष संजय बघेल और कार्यक्रम संयोजक ओम मित्तल ने बताया कि शहर के युवा उघमियों को प्रोत्साहित करने के लिए फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में 25 मार्च को एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंट अवार्ड का आयोजन होगा। इसमें टेक्सटाइल्स, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजायनर, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, रियल स्टेट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, बैंकिंग, शिक्षा, निर्यातक, निर्माता, कॉन्टेक्टर, इवेंट मैनेजमेंट आदि क्षेत्र के श्रेष्ठ 15 उघमियों को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान वे मंच से अपने अनुभव भी साझा करेंगे। 

उपाध्यक्ष उपेंद्र अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बिजनेस नेटवर्किंग से विचारों का आदान-प्रदान करना है। इसके साथ ही आपसी सहयोग से व्यापार विस्तार के अवसरों के लिए उद्योग जगत के लीडर्स, उद्यमियों और पेशेवरों को एक मंच पर एक लाना है। शहर के व्यापारी 22 मार्च तक बीएनआई जॉय के इंस्टाग्राम पेज पर अपना पंजीकरण करा सकते है। सात सदस्यीय चयन समिति सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों का चुनाव करेगी। सैकड़ों व्यापारियों के लिए उद्यम की बारीकी सीखने को 'व्यापार में जरुरी कौशल' विषय पर विशेषज्ञों के पैनल द्वारा परिचर्चा का आयोजन होगा। 

इस अवसर पर अध्यक्ष संजय बघेल, उपाध्यक्ष उपेंद्र अवस्थी, ओम मित्तल, ई. मनोज कुमार सिंह, आशीष अरोरा, डॉ. शैलेन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे।