पाक के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के रूट और ब्रूक ने किया कमाल

इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक ने तो कमाल ही कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक ने एक ही पारी में एक साथ खेलते हुए दो दोहरे शतक जड़ दिए। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा कमाल देखने को मिला। इसके अलावा 400 रनों से ज्यादा की साझेदारी सहित इंग्लिश बल्लेबाजों ने कई और रिकॉर्ड्स कायम कर दिए।

Oct 10, 2024 - 13:49
 0  10
पाक के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के रूट और ब्रूक ने किया कमाल

 

मुल्तान। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट की एक ही पारी में दो डबल सेंचुरी पहली बार 1985 में लगी थीं, जो ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने लगाई थीं। इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में यह कमाल किया था। ग्रीम फाउलर ने 201 और माइक गैटिंग ने 207 रन बनाए थे। अब रूट और ब्रूक ने यही कमाल कर दिया। रूट और ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में यह कारनामा किया। रूट ने 305 गेंदों में और ब्रूक ने 245 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया।

रूट और ब्रूक ने साथ बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाने के साथ 400 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी पूरी कर ली। यह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दूसरा ऐसा मौका है जब 400 रनों की साझेदारी पूरी हुई। 1957 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पीटर मेय और कॉलिन काउड्रे ने इंग्लैंड के लिए पहली बार टेस्ट में 400 रनों से ज्यादा की साझेदारी की थी।

 जो रूट ने दूसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 250 प्लस रन बनाने का कमाल किया। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 250 प्लस रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। रूट ने 250 रनों का आंकड़ा पार करते हुए खुद को एक खास लिस्ट में शामिल कर लिया। वह इंग्लैंड के लिए दो बार 250 प्लस का स्कोर बनना वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow