पाक के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के रूट और ब्रूक ने किया कमाल
इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक ने तो कमाल ही कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक ने एक ही पारी में एक साथ खेलते हुए दो दोहरे शतक जड़ दिए। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा कमाल देखने को मिला। इसके अलावा 400 रनों से ज्यादा की साझेदारी सहित इंग्लिश बल्लेबाजों ने कई और रिकॉर्ड्स कायम कर दिए।
मुल्तान। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट की एक ही पारी में दो डबल सेंचुरी पहली बार 1985 में लगी थीं, जो ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने लगाई थीं। इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में यह कमाल किया था। ग्रीम फाउलर ने 201 और माइक गैटिंग ने 207 रन बनाए थे। अब रूट और ब्रूक ने यही कमाल कर दिया। रूट और ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में यह कारनामा किया। रूट ने 305 गेंदों में और ब्रूक ने 245 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया।
रूट और ब्रूक ने साथ बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाने के साथ 400 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी पूरी कर ली। यह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दूसरा ऐसा मौका है जब 400 रनों की साझेदारी पूरी हुई। 1957 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पीटर मेय और कॉलिन काउड्रे ने इंग्लैंड के लिए पहली बार टेस्ट में 400 रनों से ज्यादा की साझेदारी की थी।
What's Your Reaction?