इंजीनियरिंग छात्रा रही घंटों डिजिटल अरेस्ट

  आगरा। साइबर शातिरों ने खंदारी में रहने वाली इंजीनियरिंग की एक छात्रा को लगभग साढ़े तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिए। हालांकि ये शातिर 1800 रुपये की ट्रांसफर करा पाए।

Dec 13, 2024 - 10:40
 0
इंजीनियरिंग छात्रा रही घंटों डिजिटल अरेस्ट
डिजिटल अरेस्ट रही इंजीनियरिंग छात्रा।

मैनपुरी की रहने वाली 20 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्रा खंदारी क्षेत्र में अपने बहन-बहनोई के साथ रहती है। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे उसके पास एक फोन आया। खुद को लखनऊ पुलिस का अधिकारी बता कर उसने छात्रा से कहा कि आपके मोबाइल को हैक कर अश्लील वीडियो बना लिए गए हैं। अगर बचना चाहती हो तो तुरंत 16 हजार रुपए दो।

 

साइबर शातिर ने छात्रा को हिदायत देते हुए कहा कि उसे इस बारे में किसी से बात नहीं करनी है और न ही किसी को बताना। फोन भी मत काटना। अगर कुछ भी किया तो घर पर पुलिस भेज देंगे। माता-पिता को बता देंगे। वीडियो दिखा देंगे। वीडियो वायरल कर देंगे।

 

शातिर ने छात्रा को इतना डरा दिया कि अगले 10 मिनट में छात्रा ने उसके दिए नंबर पर 1800 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए। हालांकि शातिर द्वारा 16000 रुपये की मांग की गई थी।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor