नुनिहाई और फतेहाबाद रोड से हटाए गए अतिक्रमण
आगरा। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को एक अभियान चला कर नुनिहाई औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाकर हजारों रुपये का जुर्माना वसूल किया।
नगर निगम आईजीआरएस पर शिकायत की गई थी नुनिहाई औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर ठेल ढकेल वालों द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण यहां माल के लोड़िग और अनलोडिंग को आने वालें वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस शिकायत पर प्रर्वतन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश दिये थे। उन्होंने छत्ता जेडएसओ के साथ मिलकर नुनिहाई क्षेत्र में अभियान चलवाकर सड़क के दोनों ओर से ठेल धकेल के अलावा अस्थाई रुप से बनाई गई लगभग एक दर्जन झोंपड़ियों को हटवा कर फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।
वहीं दूसरी ओर फतेहाबाद रोड पर रमाडा होटल तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। नुनिहाई में इस दौरान गंदगी फैलाने पर 3100 रुपये, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 4100 और दुकानों पर पॉलीथिन में सामान बचने पर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
What's Your Reaction?