जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़, एक मारा गया, दो और छिपे हैं

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के जाचरदारा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें एक आतंकवादी मारा जा चुका है जबकि पुलिस का एक जवान घायल हुआ है.
कुपवाड़ा के जाचरदारा गांव में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया। इसके साथ ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों की ओर से चलाई गई गोली से पुलिस का एक जवान घायल हो गया।
कुछ ही देर बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। यहां छिपे दो और आतंकवादियों को सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना, अर्द्धसैनिक बलों के अलावा पुलिस ने इस इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि रमजान माह को देखते हुए आतंकवादियों द्वारा एलओसी से घुसपैठ की कोशिशें तेज हुई हैं। सुरक्षा बलों ने एलओसी पर सतर्कता और बढ़ा दी है।