बारामूला में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के बारामूला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज सुबह भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में तीन आतंकी मार गिराए गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटेलिजेंस इनपुट्स के जरिए मिली जानकारी से पता चला कि वहां पर कुछ दहशतगर्द छिपे हैं। सूचना के बाद 13-14 सितंबर की दरमियानी रात चक टप्पर क्रीरी इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। दरअसल, बारामूला में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच रात में मुठभेड़ चालू हुई थी, जो पूरी रात जारी रही। अफसरों के अनुसार, क्षेत्र में दो से तीन आतंकी छिपे हैं।

Sep 14, 2024 - 13:05
 0  2
बारामूला में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

बारामूला में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ तब कामयाबी मिली जब किश्तवाड़ में मुठभेड़ में कल जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए थे। अफसरों के अनुसार, छतरू थाना क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह की आतंकी गतिविधियां इसलिए भी अहम और चिंताजनक हैं क्योंकि वहां विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां का दौरा करेंगे। वह डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चुनावी जन सभा को संबोधित करने वाले हैं। चुनाव ऐलान के बाद यह पीएम की पहली रैली होगी। वह इसके बाद 19 सितंबर को श्रीनगर भी जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow