कंगना की इमरजेंसी छह को नहीं होगी रिलीज

नई दिल्ली। फिल्म सेंसर बोर्ड ने छह सितंबर को प्रस्तावित कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी के रिलीज होने पर रोक लगा दी है। पता चला है कि सेंसर बोर्ड कुछ और कट इस फिल्म में चाहता है ताकि यह फिल्म किसी भी समुदाय की भावना को आहत न करे।

Sep 2, 2024 - 13:05
 0  23
कंगना की इमरजेंसी छह को नहीं होगी रिलीज

 यह फिल्म अपना ट्रेलर जारी होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है। सिक्ख समुदाय ट्रेलर जारी होने के बाद से ही इस फिल्म का विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि कंगना ने यह फिल्म इतिहास अथवा इमरजेंसी का चित्रण करने के लिए नहीं बनायी। इस फिल्म के निशाने पर सिक्ख समुदाय है। 


दूसरी ओर कंगना का कहना है कि इस देश में क्या हो रहा है। वह हैरान हैं। उन पर दबाव है कि फिल्म से इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य, भिंडरावाले का पंजाब में उदय और पंजाब में हुए दंगे न दिखाए जाएं। कंगना का कहना है कि यह सब फिल्म से हटा दिया जाए तो फिल्म में दिखाने को कुछ बचेगा ही नहीं।

कंगना का कहना है कि इस फिल्म को बचाने के लिए वह न्यायालय की शरण लेंगी। इधर शिरोमणि अकाली दल ने सेंसर बोर्ड को नोटिस भेजकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

शिरोमणि अकाली दल का दावा है कि यह फिल्म जातीय तनाव बढ़ाएगी तथा गलत सूचना फैलाने का काम करेगी। 
नोटिस में कहा गया है कि फिल्म में फिल्माए दृश्य भ्रामक और पंजाब के सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंचाने वाले हैं।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow