यूपी में इस साल नहीं बढ़ेंगे बिजली के रेट, योगी सरकार का फैसला

आगरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फैसला लिया है कि इस साल उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। विद्युत नियामक आयोग ने इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया है।

Oct 10, 2024 - 19:57
 0
यूपी में इस साल नहीं बढ़ेंगे बिजली के रेट, योगी सरकार का फैसला

पिछले कुछ समय से लगातार यह सूचनाएं मिल रही थी कि विद्युत नियामक आयोग उत्तर प्रदेश में बिजली के रेट बढ़ाने जा रहा है। आयोग की तरफ से भी दरों में वृद्धि के संकेत दिए गए थे। जिस तरह की खबरें मिल रही थीं, उससे लग रहा था कि यूपी में बिजली के रेट में अच्छी खासी वृद्धि होगी। इस तरह की सूचनाओं को लेकर विद्युत उपभोक्ता मन ही मन  आशंकित थे कि बिजली का भार कितना बढ़ने जा रहा है।

अब जबकि मुख्यमंत्री ने विद्युत दरें ना बढ़ाने का फैसला ले लिया है, विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत राहत भरी खबर है।

SP_Singh AURGURU Editor