कनेक्शन काटने पर विद्युतकर्मी पीट दिए, रिपोर्ट दर्ज
आगरा। थाना शमसाबाद के ग्राम नयापुरा में विद्युत बिल बकाया को लेकर कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट कर दी गई। इस मामले में विभाग के नोडल अधिकारी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
विद्युत बिल बकाया वसूली को लेकर नोडल अधिकारी अंकुर खंडेलवाल के नेतृत्व में नयापुरा में कैम्प लगाया गया था। बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे थे। इसी बीच ताराचंद पुत्र सौप्रसाद, नीरज पुत्र मुकेश, नीरज पुत्र अब्बू और महान सिंह पुत्र सौंप्रसाद आए और अंकुर के साथ मारपीट करने लगे।
नोडल अधिकारी खंडेलवाल का आरोप है कि ये लोग शराब के नशे में थे। इन्होंने कटे हुए कनेक्शन को जोड़ने का दबाव बनाया। मना करने पर मारपीट कर दी, जिसकी वजह से उनके शरीर में कई जगह चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
What's Your Reaction?