80 जोड़ों ने श्रीहरि सत्संग की गूंज संग किया एकादशी उद्यापन

आगरा। हरिबोल सेवा समिति की ओर से बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दो दिवसीय 10वें सामूहिक एकादशी उद्यापन का समापन आरती, पूजन, ब्राह्मण भोज व प्रसादी वितरण के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण संग पवित्र अग्नि में सैकड़ों आहुतियों के साथ आचार्य गोपाल शर्मा ने 80 यजमानों का माघ शुक्ल पक्ष एकादशी उद्यापन संपन्न कराया।

Feb 9, 2025 - 18:56
 0
80 जोड़ों ने श्रीहरि सत्संग की गूंज संग किया एकादशी उद्यापन
हरिबोल सेवा समिति की ओर से बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में 10वें सामूहिक एकादशी उद्यापन के समापन समारोह की एक झलक।  

आयोजन समिति ने अतिथियों, यजमानों एवं सभी ब्राह्मणों को भोज कराया। श्रीहरि के भक्तिमय संकीर्तन पर हरिबोल सेवा समिति की सदस्याओं ने नृत्य कर भक्ति के रंग बिखेरे। संस्थापिका ममता सिंघल ने बताया कि समिति की ओर से सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम पिछले दस वर्ष से निरंतर किया जा रहा है। उद्यापन में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश से 80 जोड़े शामिल हुए।

प्रारंभ में कथा के उपरान्त विधि विधान के साथ गद्दी व कलश पूजन किया गया। एकादशी के सभी 26 अध्यायों का वर्णन करते हुए सभी कथाओं का महत्व बताया। आयोजन की व्यवस्थाएं रामगोपाल ने सम्भाली। इस अवसर पर अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, संरक्षक डौली अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, महामंत्री विक्की गर्ग, कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरेश पंजवानी, दीपक अग्रवाल, शैलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

SP_Singh AURGURU Editor