पिनाहट में आठ साल के रौनक की हत्या, बलि की आशंका

आगरा। पिनाहट के नयापुरा मोहल्ले में तीन दिन से गायब आठ साल के रौनक की आज सुबह घर के पास ही बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार में कोहराम मच गया। मृत बालक का शव खून से लथपथ है। माथे पर तिलक लगा होने से आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बच्चे की बलि दी है। डीसीपी पूर्वी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Dec 2, 2024 - 09:43
 0
पिनाहट में आठ साल के रौनक की हत्या, बलि की आशंका

- तीन दिन पहले खेलने गया था तभी से गायब था यह बच्चा, 

-डीसीपी, एसीपी मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक टीम व डॊग स्क्वाड बुलाया गया

 

 नयापुरा निवासी करन सिंह का आठ वर्षीय पुत्र रौनक तीन दिन पहले घर के बाहर खेलते समय अचानक से गायब हो गया था। बच्चे के घर न लौटने पर परिजन उसे देर रात तक तलाशते रहे। न मिलने पर पिनाहट थाने में जाकर अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस के अलावा परिवारीजन भी अपने स्तर से बालक को ढूंढने में लगे हुए थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

 

मोहल्ला नयापुरा में आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो देखा कि गली में एक बोरा पड़ा है। यह बोरा करन के घर से सौ मीटर की दूरी पर ही पड़ा था। बोरा खोलने पर उसमें से रौनक का शव दिखा तो करन के घऱ में कोहराम मच गया।

 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मुआयना किया तो बालक के माथे पर तिलक लगा दिखा। तिलक पूजा-पाठ के समय लगाया जाता है। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं रौनक की बलि तो नहीं दी गई है।

 

डीसीपी पूर्वी, एसीपी, थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। डीसीपी के निर्देश पर डॊग स्कावड के अलावा फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी। बताया गया है कि मृत बालक रौनक के पिता करन सिंह के घर की छत पर करब रखी हुई है। करब के पास भी खून के धब्बे मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रौनक की हत्या करने के बाद शायद करब में शव छिपाया गया था अथवा उसी जगह पर हत्या करने के बाद शव गली में पटक दिया गया।  

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor