आगरा में मेट्रो के 11 नये कॉरिडोर बनाने की कवायद, प्रस्ताव शासन को भेजा
आगरा। विकसित भारत-2047 के योजना को ध्यान में रखते हुए यूपी मेट्रो ने भविष्य में आगरा में 11 नये रूटों पर मेट्रो के संचालन का प्रस्ताव शासन को भेजा है। फिलहाल यूपीएमआरसी आगरा में 29.4 किमी के दो कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है। पहले कॉरिडोर में छह किमी तक मेट्रो रेल का संचालन भी हो रहा है। शेष हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यदि नये कॉरिडोर को मंजूरी मिल जाती है तो भविष्य में आगरा में मेट्रो का पूरा जाल बिछ जाएगा।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर यूपीएमआरसी के ट्रांसपोर्ट प्लानिंग विभाग ने आगरा, लखनऊ और कानपुर में 303 किमी लंबाई में मेट्रो के विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया है। तीनों स्थानों पर प्रस्तावित 28 नये कॉरिडोर में 11 नये कॉरिडोर अकेले आगरा में प्रस्तावित हैं। जिसकी लंबाई करीब दो 88.9 किमी है।
यूपीएमआरसी ने नये कॉरिडोर का प्रस्ताव तैयार कर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को भेज दिया है। शासन में इस प्रस्ताव को लेकर मंथन शुरू हो गया है। शासन की टीम प्रस्तावित रूटों का अध्ययन कर रहा है। शासन से मंज़ूरी मिलने के बाद डीपीआर तैयार कराई जाएगी।
अंडरग्राउंड को प्राथमिकता
प्रस्तावित नये रूटों पर यूपीएमआरसी मेट्रो के निर्माण में एलिवेटेड की जगह अंडरग्राउंड को ज़्यादा प्राथमिकता देगा। इसके पीछे यूपी मेट्रो का मानना है कि भूमिगत मेट्रो लाइन डालने पर भविष्य में रोड पर फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड का भी निर्माण किया जा सकता है।
आगरा में प्रस्तावित नए रूट
1- कालिंदी विहार से छलेसर- आगरा 2.36 किमी
2- रामबाग से यमुना एक्सप्रेसवे- 7.9 किमी
3- सिकंदरा से रुनकता- 8.92 किमी
4- पोइया घाट से बिचपुरी रेलवे स्टेशन- 15.85 किमी
5- पीएसी डिपो से गुतिला मोड़- 6.6 किमी
6- गुतिला मोड़ से पॉवर ग्रिड- 4.96 किमी
7- सदर बाजार से एयरपोर्ट-3.43 किमी
8- सदर बाजार से रोहता- 6.92 किमी
9- अरतौनी से रोहता- 19.5 किमी
10- बमरौली से ताज ईस्ट गेट- 6.31 किमी
11- एयरपोर्ट से मलपुरा- आगरा-6.2 किमी