गर्मी का असर: कक्षा 8 तक के स्कूल अब दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे, आदेश जारी

आगरा। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव के मद्देनज़र कक्षा 8 तक के स्कूलों का संचालन समय बदल दिया गया है। आगरा में भी अब सभी परिषदीय और अन्य बोर्डों के विद्यालय कल से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे। यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है।

Apr 20, 2025 - 19:25
 0
गर्मी का असर: कक्षा 8 तक के स्कूल अब दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे, आदेश जारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय प्रदेश के शिक्षा निदेशक (बेसिक) और जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

स्कूलों को विशेष निर्देश
बीएसए गौड़ ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि स्कूल में बच्चों के लिए ठंडा पीने का पानी, छांव, पंखे और कूलर की समुचित व्यवस्था हो। बच्चों को खुले मैदान में न बैठाया जाए, अन्यथा संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षक संगठनों की थी मांग
बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने लंबे समय से विद्यालय समय परिवर्तन की मांग की थी। कई जिलों में पहले ही समय में बदलाव किया जा चुका था। अब पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

SP_Singh AURGURU Editor