आप विधायक अमानतुल्लाह को ईडी ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को आज दोपहर ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।

Sep 2, 2024 - 09:31
Sep 2, 2024 - 13:29
 0  74
आप विधायक अमानतुल्लाह को ईडी ने किया गिरफ्तार

ईडी की टीम आज सुबह 7:00 बजे ईडी की टीम पहुंची थी। करीब पांच घंटे की छानबीन के बाद अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी यह गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग केस में की गई है।

अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं। ईडी की टीम के पहुंचने के बाद खान ने एक्स पर पोस्ट एक वीडियो संदेश में कहा कि ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर आई हुई है। ईडी मुझे 2016 से चल रहे एक केस में गिरफ्तार करने पहुंची है। यह केस सीबीआई और एसीबी ने भी चलाया हुआ है। पहले भी मुझे जेल भेजा गया था और अब फिर भेजा जा रहा है। मैं जेल जाने से नहीं डरता।

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि उन्हें ईडी एक ऐसे केस में गिरफ्तार करने आई है ,उससे संबंधित एजेंसी के हर नोटिस का उन्होंने जवाब दिया है।। तीन-चार दिन पूर्व ही उनकी सास का कैंसर का ऑपरेशन हुआ है और वह आजकल मेरे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। यह बात भी मैंने ईडी को बता दी थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार करने टीम पहुंच गई है। 

आप विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार जेल भेज कर मनोबल तोड़ना चाहती है। हमारे नेता अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र जैन जेल में हैं। मनीष सिसौदिया और संजय सिंह हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। खान ने अपने क्षेत्र की जनता को संदेश दिया कि वह परेशान ना हो। मैं भले ही जेल जा रहा हूं लेकिन उनके सारे कार्य हमारी पार्टी की कार्यकर्ता करते रहेंगे। उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि वह अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें।

आप सांसद संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के घर की टीम के पहुंचने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा के खान की सासू मां की ऑपरेशन के बारे में बताए जाने के बावजूद ईडी अमानवीय कृत्य कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow