जनकपुरी मंच पर हरिनाम संकीर्तन की गूंज
आगरा। श्रीजगन्नाथ मंदिर कमला नगर इस्कॉन द्वारा आज जनकपुरी मंच पर हरिनाम संकीर्तन गुंजायमान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश स्तुति के साथ हुआ।
इस्कॉन जुड़े विद्यार्थियों ने श्रीराम चंद्र... भजन पर नृत्य कर सभी श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डूबो दिया।
इसके उपरान्त मृदंग व मंजीरों के भक्तिमय संगीत पर हरे राम, हरे कृष्णा..., संकीर्तन हुआ। संकीर्तन पर जनकपुरी में मौजूद भक्तों ने न सिर्फ अपने स्वरों का साथ दिया, बल्कि खूब नृत्य कर श्रीहरि की भक्ति का आनन्द भी लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिन, हरिदास, शाश्वत नंदलाल दास, सखा निताई दास, अदिति गौरांगी देवी, रुचि शर्मा आदि ने मुख्य रूप से संकीर्तन में भाग लिया।
जनकपुरी में दर्शक भक्ति के सागर में डूबे
आगरा। जनकपुरी मंच पर आज भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर भक्त भक्ति के सागर में डुबकी लगाता दिख रहा है। जनकपुरी में भ्रमण करने पहुँचे भक्त भी मंच पर आयोजित भक्तिमय स्वरलहरियों पर झूमते गाते नजर आ रहे हैं।
मंच से जनकदुलारी सीता की विदाई की प्रस्तुति ने सभी श्रद्धालुओं की आंखों को नम कर दिया। जनक मंच पर टी-सीरीज के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, रघुकुल नंदन श्री राम वंदना की दी गई प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
मुकेश शुक्ला एवं अन्य साथी कलाकारों के द्वारा भजन स्तुतियां, दीपक डांस अकैडमी एवं डॉक्टर नमिता डांस ग्रुप एवं शारदा ग्रुप के कलाकारों द्वारा स्तुति, नृत्य व भजन आदि की प्रस्तुतियां दी गईं।
प्रवेशिका मंच पर बही भक्ति की बयार
मिथिला प्रवेशिका मंच पर भी सांस्कृतिक सांस्कृतिक संध्या में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जा रहीं हैं। शुभारंभ डॉ राजेंद्र मिलन एवं हरीश भदौरिया ने श्री रामचंद्र को पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
मंगलाचरण से सुशील सरित ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिनेश श्रीवास्तव ने ओम नमः शिवाय संकीर्तन के साथ सारे परिसर को गुंजित कर दिया। अरविंद बघेल ने आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किए।
What's Your Reaction?