दशहरा शोभायात्रा 12 अक्टूबर को निकलेगी

आगरा। जटपुरा स्थित मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज से इस साल की दशहरा शोभायात्रा आगामी 12 अक्टूबर को निकाली जाएगी। प्रबंध समिति की मंगलवार को जटपुरा मंदिर पर हुई बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों पर विचार किया गया। बताया गया कि यह दशहरा शोभायात्रा लगभग 400 साल पुरानी है, जो जटपुरा स्थित श्री रामचंद्र जी महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू राजामंडी कॉलोनी, तोता का ताल, लोहामंडी चौराहा, बल्देवगंज, लोहा बाजार, राजामंडी बाजार से होती हुई सेंट जॉन्स चौराहे पर जाकर रावण का दहन करती है। इसमें राम और रावण की डोले आपस में सजीव युद्ध करते हुए संपूर्ण रास्ते पर चलते हैं। 80-90 झांकियां भी निकलती हैं। राजगद्दी का कार्यक्रम भी होता है।

Sep 10, 2024 - 21:40
 0  6
दशहरा शोभायात्रा 12 अक्टूबर को निकलेगी

बैठक में समिति के सदस्यों ने मांग की कि मंदिर के आसपास के मोहल्लों की गंदगी एवं रोड, नाली, बिजली के खंभे आदि सही कराये जायें क्योंकि बहुत ही संकरी गलियां हैं, इसलिए शोभायात्रा निकालने में बहुत दिक्कत आती है। अगली बैठक 12 सितंबर समय सायं सात बजे मंदिर पर होगी, जिसमें दशहरा शोभायात्रा आयोजन समिति के चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश पाठक, महामंत्री विनय अग्रवाल, प्रबंधक रामदास कटारा, मनी पारेख, संजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, हर्षित पाठक, त्रिभुवन उर्फ पापा, कमल राजपूत, श्यामानंद और दीपक सिंह आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow