आगरा नरेश की शोभायात्रा में तीन हज़ार निशानों से पटा मार्ग
आगरा। अलौकिक शृंगार में श्याम बाबा का डोला निकला तो भक्त बलिहारी हो गए। ढोल-नगाड़ों की धुन पर अबीर-गुलाल उड़ाते, नाचते, गाते भक्तों के जयकारों से ताजनगरी गूंज उठी। रंगभरनी एकादशी पर हाथों में करीब तीन हज़ार निशान और जुबां पर जय श्रीश्याम के साथ हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गूंजते जयघोष।

आस्था का उल्लास : श्रृंगार कर निकले खाटू श्याम, भक्त बलिहारी
फागोत्सव के तहत निकाली गई निशान यात्रा, आज होगा संकीर्तन
अवसर था आगरा नरेश श्याम भक्त पोशाक सेवा समिति की ओर से फागोत्सव तहत निकाली गई शोभायात्रा का। बेंगलुरु के श्रृंगार से सजी श्याम बाबा की सवारी चली तो आगरा नरेश की आरती की गई।
विशालकाय हनुमान जी आकर्षण का केंद्र
सोमवार को रावतपाड़ा पर बने आकर्षक तोरण द्वार से शुरू हुई यात्रा में सबसे आगे चल रही गणेश जी की सवारी, लक्ष्मीजी मंदिर आगरा, सालासर बालाजी मंदिर, राज राजेश्वरी कैला मां, खाटू श्याम जी मंदिर राजस्थान, श्रीराम मंदिर अयोध्या, नंदीजी, महाकाल, आहोरी झांकी, बाबा की चांदी की छवि का रथ की झांकी सहित 25 झांकियों के दर्शन कर भक्त अभिभूत हुए। यात्रा में विशालकाय हनुमान जी का डोला आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा संग लाइव संकीर्तन, आसमान से होती पुष्प वर्षा के बीच रंगबिरंगे गुलाल में रंगे हुए भक्त श्याम मस्ती में थिरकते रहे।
यात्रा रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। मार्ग में 15 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया।
आज होगा संकीर्तन
अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि मंगलवार को जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर हॉल में होने जा रहे मधुर संकीर्तन के लिए लोगों को आमंत्रण दिया गया है। संकीर्तन में स्थानीय भजन गायक अपनी प्रस्तुतियों से श्याम बाबा को रिझाएंगे। इस अवसर पर मोहित अग्रवाल, कार्तिकेय बंसल, अमन गर्ग, गगन गर्ग, नीरज गर्ग, सौरभ बंसल, सौरभ अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।