चिकित्सा शिविर में जांच के दौरान 20 बच्चे मिले डायबिटिक, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति व श्रीअग्रवाल संध ट्रस्ट द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 1232 लोगों ने लिया लाभ
आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति व श्रीअग्रवाल संघ ट्रस्ट अब 101 के स्थान पर 151 मोतियाबिन्द के निशुल्क ऑपरेशन कराएगा। यह निर्णय शिविर में पहुंचे जरूतमंद मरीजों की अधिक संख्या के कारण लिया गया है।
लोहामंडी महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित निशुल्क शिविर में कुल 1232 मरीजों में से 628 मरीज आंखों का परीक्षण कराने पहुंचे। इसके अलावा पेट, त्वचा, नाक,कान,गला स्त्री रोग, हड्डी, बच्चों व बुजुर्गों में सीजनल बुखार, खांसी, जुकाम की समस्याओं को लेकर मरीज अपना परीक्षण कराने पहुंचे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, डीसीपी केशव चौधरी, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल, महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, सरजू बंसल, प्रोफेसर एससी अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया।
शिविर में जाँच के दौरान चौकने वाली बात यह रही कि 20 छोटे बच्चों में डायबिटीज़ की पहचान हुई। जिससे समय रहते उपचार की दिशा में कदम बढ़ाए जा सके। हेपेटाइटिस की जाँच एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. अंकुर गोयल और डॉ. सपना गोयल की देखरेख में की गई।
250 मरीजों के फाइब्रोस्केन में 60 मरीजों को निकली लिवर की समस्या
आगरा। शिविर में पेट सम्बंधिक समस्या को लेकर लगभग 335 मरीज पहुंचे। जिसमें से 250 का फाइब्रोस्केन किया गया। 60 मरीजों को लिवर से सम्बंधित परेशानी थी। 25 मरीजों को लिवर सिरोसिस और बाकी ग्रेड 1-3 तक की फैटी लिवर की समस्या से जूझ रहे थे। चौकाने वाली बात यह थी कि इन्हें अपनी बीमारी के विषय में पता ही नहीं था।
24 डॉक्टरों ने दी शिविर में सेवाएं
आगरा। शिविर में 24 ड़क्टरों की अनुभवी टीम ने स्वास्थ्य सेवाएं दीं। डेंटल सर्जन डॉ. रचना अग्रवाल ने 170 रजिस्ट्रेशन और डॉ. निखिल पुरुसनानी ने 190 रजिस्ट्रेशन किए। फार्माटेक कंपनी ने निशुल्क दवाइयाँ प्रदान कीं और कपूर ऑप्टिकल्स द्वारा नि:शुल्क चश्मों का वितरण किया गया।
अध्यक्ष मुकुल गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग मित्तल, गौरव मित्तल, राजकिशोर गर्ग, आशीष गर्ग, नितिन जैन, राजीव अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, डिम्पल अग्रवाल , सुनील विकल , चितरमल समर्पण ब्लड बैंक के ब्रज मोहन अग्रवाल आदि ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से 60 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया है।
What's Your Reaction?