दुर्गविजय भैया ने शुरू की ‘एक कैंपस एक बार’ की मुहिम
आगरा। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आगरा ग्रेटर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भैया ने आजकल एक ऐसी मुहिम छेड़ी हुई है जो अधिवक्ताओं को एकसूत्र में बांधने का काम करेगी। दुर्गविजय सिंह भैया ने ‘एक कैंपस एक बार’ का नारा दिया है। दीवानी कचहरी परिसर में इस मुहिम की चर्चा जोरों पर है। इसी सिलसिले में कल अधिवक्ताओं की आम सभा भी बुलाई गई है।
ग्रेटर आगरा बार के पूर्व अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भैया ने इस अभियान की अगुवाई करते हुए दीवानी कचहरी परिसर में जगह-जगह एक कैंपस एक बार की मांग वाले पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है- ‘अधिवक्ताओं की पुरजोर पुकार, एक कैंपस एक ही बार। आओ हम सब एक हों।‘
दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं ने ये पोस्टर देखे तो इसकी चर्चा भी शुरू हो गई। अधिकांश अधिवक्ता मान रहे हैं कि ऐसा होना चाहिए। इसी सिलसिले में दुर्ग विजय सिंह भैया और आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार के बीच आज वार्ता भी हुई। इसमें यह तय हुआ कि इस मुद्दे पर सभी अधिवक्ताओं की आमसभा बुलवाकर मांग की जाए और उस पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कराया जाए।
बता दें कि दीवानी कचहरी परिसर में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के बीच कई बार एसोसिएशन हैं। पहले केवल आगरा बार एसोसिएशन हुआ करती थी। बाद में अधिवक्ताओं के कुछ समूहों ने अपनी अलग-अलग बार एसोसिएशन गठित कर लीं। इसके बाद ये सिलसिला और तेज हुआ और आज की तारीख में कई बार एसोसिएशन अस्तित्व में हैं। दुर्ग विजय सिंह भैया ने इसी को देखते हुए यह मुहिम शुरू की है।
बता दें कि इस समय आगरा बार एसोसिएशन, द एडवोकेट बार एसोसिएशन, आगरा एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, डॊ. आंबेडकर बार एसोसिएशन और युनावइटेड बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बार कौंसिल से संबद्ध हैं।
यह मुहिम छेड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया कहते हैं, एकजुट रहकर ही अधिवक्ताओं का भला हो सकता है। एकता में ही अधिवक्ताओं का अस्तित्व है। वे प्रयास कर रहे हैं कि अधिवक्ता समाज एक बार के साथ एकजुट रहे। वैसे तो हर अधिवक्ता को यह अधिकार है कि वह किस बार का सदस्य रहना चाहता है। उन्होंने कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं। इसका फैसला भी अधिवक्ता समाज को ही करना है।
इधर आगरा ग्रेटर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार पाठक ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनकी बार राज्य विधिज्ञ परिषद से संबद्ध है। उनकी कार्यकारिणी सत्र 2024-25 के लिए चुनी गई है। कुछ वरिष्ठजन संस्था को समाप्त करना चाहते हैं। इसी सिलसिले में 10 जनवरी को एक साधारण सभा बुलाकर एक परिसर एक बार का प्रस्ताव पास कराने की कोशिश की जा रही है। ग्रेटर बार किसी अन्य संस्था में विलय नहीं करेगी।
What's Your Reaction?