गुतिला रोड पर डंपर ने बाइक रौंदी, बच्ची और वृद्धा की मौत, शव नहीं उठने दे रहे लोग, जाम लगाया
आगरा ।आगरा शमसाबाद मार्ग स्थित गुतिला मोड पर तेज गति से आते डंपर ने एक मोटर साइकिल को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में एक महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगा दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
बताया जाता है कि किशन सिंह तोमर मोटरसाइकिल से शन्नो देवी और बच्ची तनु को लेकर सत्संग से वापस जा रहे थे। रास्ते में तेज गति से आ रहे उपाध्याय लिखे के डंपर ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें मलपुरा थाना के ग्राम सलेमाबाद निवासी 60 वर्षीय शन्नो देवी पत्नी मानसिंह गहलोत और 10 वर्षीय तनु पुत्री किशन सिंह तोमर की मौके पर मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक किशन सिंह तोमर पुत्र घूरलाल को भी गंभीर चोट आई है। उनको क्षेत्रीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस को शवों को मौके से उठाने नहीं दिया है। पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है। समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। साथ कहा है कि दिन में भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहना चाहिए ।
What's Your Reaction?