पुलिस की तत्परता से चार घंटे में ही बरामद हो गया अपहृत बच्चा

आगरा। पुलिस की तत्परता से अपहृत पांच साल का बच्चा सूचना मिलते ही केवल चार घंटे में ही बरामद हो गया। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत बच्चे को उसके माता- पिता को सुपुर्द कर दिया गया है।

Mar 24, 2025 - 20:41
 0
पुलिस की तत्परता से चार घंटे में ही बरामद हो गया अपहृत बच्चा
थाना न्यू आगरा में बरामदगी के बाद बच्चे को गोद में लिए माता-पिता।

थाना न्यू आगरा क्षेत्र के बसेरा एनक्लेव निवासी महेश शर्मा के पांच वर्षीय पुत्र को एक ऑटो चालक दस रुपये का लालच देकर अपहरण कर ले गया। घटना कल दोपहर की है। दोपहर से घर से गायब बच्चे के लौटकर न आने से परिवारवाले उसे खोजने निकले। आसपास कहीं पता न लगने पर परिजनों ने थाना न्यू आगरा में रात करीब आठ बजे सूचना दी।

सूचना मिलते ही न्यू आगरा प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही के नेतृत्व में तीन टीम सक्रिय हो गईं। एक टीम सीसीटीवी चैक करने में जुट गई तो दूसरी टीम बाद बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड पर सक्रिय हो गई। सीसीटीवी और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने महज चार घंटे में ही बच्चे को बरामद कर लिया। 

परिजनों ने बताया था कि उनका एक पुराना परिचित पंछी बाबू उनसे मिलने आया था। महेश शर्मा पहले ऑटो किराए पर देता था। पंछी उस समय ऑटो चलाता था। वह करीब तीन साल बाद महेश से मिलने आया था। उसने महेश के घर खाना भी खाया। वह करीब 1.10 बजे जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था। इसी आधार पर पुलिस ने पंछी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। 

पंछी बाबू ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को पहले दस का नोट दिया। बच्चे ने वह ले लिया। उसके बाद उसने दूसरा नोट निकाला और बच्चे को नोट दिखाते हुए गली के बाहर ले आया और गली के बाहर पहले से खड़े ऑटो में बिठाकर ले गया। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद कर लिया है।