डीएपी न मिलने पर किसानों ने काटा हंगामा, पिनाहट में रोड भी जाम किया

पिनाहट। फसलों की बुवाई का काम पीक पर है और पिनाहट क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर अभी भी किसानों की लाइन डीएपी के लिए लगी हुई हैं। पिनाहट की सहकारी समिति पर डीएपी खाद लेने पहुंचे किसानों को प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जाम लगाना पड़ा। इस दौरान हंगामा भी हुआ।

Nov 16, 2024 - 22:54
 0  17
डीएपी न मिलने पर किसानों ने काटा हंगामा, पिनाहट में रोड भी जाम किया
पिनाहट सहकारी समिति केसामने डीएपी के लिए प्रदर्शन करते किसान।

 

डीएपी खाद का वितरण नहीं होने और सचिव द्वारा फोन नहीं उठाने को लेकर आक्रोशित किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और समिति के सामने ही सड़क जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर तहसीलदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया। खाद वितरण करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।

 

ब्लॉक क्षेत्र में गेहूं आलू और सरसों फसल की बुवाई का समय चल रहा है। खेतों में अपनी फसल को बोने के लिए किसान डीएपी और खाद खरीदने के लिए खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं। बाजारों में ओवर रेट पर 1800 सौ रुपए की डीएपी खाद मिल रही है। वहीं सरकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान लगातार चक्कर काट रहे हैं। पिनाहट समिति पर करीब 400 बोरी डीएपी पहुंची थी, जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में किसानों की लाइन लग गई। सचिव द्वारा लोगों को पर्ची वितरित की गई, मगर कुछ ही देर खाद बांटने के बाद समिति गोदाम पर ताला लगाकर सचिव भाग गया।

 

पिछले तीन दिन से गांव पडुआपुरा,  पिनाहट, अरनोटा, उमरैठा,  गढ़िया, क्योरी,  जोधपुरा, छदामीपुरा कुकथरी, विप्रावली, पलोखरा, पापरी नागर,  मंहगोली, करकौली आदि के किसान पिनाहट समिति के चक्कर लगा रहे हैं मगर उन्हें डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

 

तीन सोसायटी का एक सचिव पर चार्ज, कालाबाजारी का आरोप

 

करकोली के किसान संजय तोमर और पिनाहट के प्रशांत तिवारी सहित अन्य किसानों ने बताया कि खाद गोदाम में मौजूद होते हुए भी सचिव द्वारा लापरवाही करते हुए किसानों को परेशान किया जा रहा है। तीन दिन पूर्व होने पर्ची थमा दी गई मगर खाद का वितरण नहीं किया गया। सचिव राजेंद्र पर तीन सोसाइटियों गोदाम का चार्ज है। गोदाम समितियां पर पहुंचने वाली डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor