Video News : भारी बारिश के चलते आंगई बांध से छोड़ा 10 हजार क्यूसेक पानी, उटंगन भी उफान पर, प्रशासनिक अलर्ट और नदी से दूर रहने की चेतावनी

धौलपुर। राजस्थान के आंगई बांध से उटंगन नदी में करीब 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी उफान पर है। जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने नदी के समीपवर्ती गांवों में ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। स्थानीय लेखपालों को एलर्ट कर दिया गया है।

Sep 12, 2024 - 16:35
 0  44

बता दें कि निरंतर बारिश से पार्वती डैम में पानी की आवक जारी है। ऐसे में आज पार्वती डैम के 16 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

भारी बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। ऐसे में आज पार्वती डैम के 16 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पार्वती नदी में जल स्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। आंगई स्थित पार्वती बांध का जलस्तर अधिक हो जाने पर गेज मेंटेन करने लिए आज 16 गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है। 

क्षेत्र से होकर गुजर रही पार्वती नदी में उफान आ गया है। अधिकारी आसपास के गांवों में फोन से हालातों का जायजा ले रहे हैं। वहीं, पार्वती नदी के नए पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। यहां पुल के ऊपर तक पानी पहुंच गया है। कई जगह फसलें भी जलमग्न हो गई हैं। बांध से पानी छोड़े जाने के बाद दोनों राज्यों में प्रशासनिक अलर्ट और नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor