देर रात की भारी बारिश से शहर के कई इलाके ताल तलैयों में तब्दील, दुकानों में भी पानी
आगरा। मंगलवार दोपहर में आधे घंटे की भारी बारिश के बाद देर रात फिर से हुई बरसात ने शहर के कई इलाकों को तालाब में बदल दिया। इलाके के इलाके पानी में डूब गए। घरों में पानी प्रवेश कर गया। कई जगह दुकानों में पानी भर चुका है, जिससे बड़े नुकसान की आशंका है।
भारी बारिश ने एक बार नगर निगम के पानी निकासी के इंतजामों के दावों की पोल खोल दी है।शहर के कई इलाकों में सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं। बाजारों में पानी भरने पर संबंधित दुकानदार सुबह ही घरों से निकलकर दुकानों पर पहुंच रहे थे। पानी में डूबे सामान को बचाने की कोशिश शुरू हो चुकी थी।घरों में भी तड़के से ही लोग पानी को निकालने के लिए जूझते दिखे।
कई क्षेत्रों में हालात ऐसे बन गए थे कि दुपहिया वाहन आधे से ज्यादा डूब गए थे।
शहर के नारकीय हालातों से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इस बार नगर निगम में कोई कार्य नहीं हो रहा है। शहर की समस्याओं पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नाले चौक पड़े हैं। बरसात से पहले सिल्ट तक नहीं निकाली गई थी। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी सभी चैन की नींद सो रहे हैं और जनता आंसू बहा रही है।
गौरतलब है कि देर रात दो बजे के बाद जो बारिश शुरू हुई, उसने अलसुबह तक रुकने का नाम नहीं लिया। बारिश बादलों की गरजने के साथ हो रही थी। कई क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट इतनी तेज थी कि मानो लग रहा था कि कहीं बादल न फट जाएं। लोग बारिश पड़ने के साथ ही जाग गए थे।
कुछ लोगों ने बारिश में ही अपने प्रतिष्ठानों की ओर दौड़ लगा दी थी और जरूरी सामान को हटाना शुरु कर दिया। बारिश इतनी तेज हुई कि कुछ ही समय में सड़कें जलमग्न हो गईं और घर, दुकानों में पानी भर गया।
बिजलीघर पर शिवाजी मार्केट में दुकानों में पानी भर गया। केदार नगर, अलबतिया रोड, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, सिकंदरा, ताजगंज,
बाग फरजाना, बल्केश्वर आदि जगहों पर लोगों के घर, दुकानों में पानी भर गया।
अल सुबह बारिश बंद होने के बाद लोगों ने घर, दुकान से पानी बाहर निकाला।
इस मामले में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि जहां जहां पानी भरने की सूचना आई, वहां टीमों को भेजा गयाहै। कई जगह पंपसेटों से पानी को निकाला जा रहा है।
What's Your Reaction?