डीआरएम ने फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
फतेहपुर सीकरी। केंद्र सरकार द्वारा फतेहपुर सीकरी के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का गुरुवार को डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने निरीक्षण किया। वरिष्ठ मंडल अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से पहुंचे डीआरएम ने निर्माण कार्यों को बारीकी से देखा।

संबंधित विभागों के सुपरवाइजर से विभिन्न योजनाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने को है। दूसरे चरण में स्टेशन मास्टर कमरे को नए कमरे में विस्थापित किया जाना है। इसके बाद ही पुराने रेलवे स्टेशन की इमारत को ध्वस्त किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान फतेहपुर सीकरी के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने डीआरएम को एक ज्ञापन देकर मांग की कि वाटर वर्क्स से संतोष नगर के बीच ओवर ब्रिज बनाया जाए। उन्होंने बताया कि आबादी रेलवे लाइन के गेट नंबर 39 के दोनों तरफ बसी हुई है, जिसमें वाटर वर्क्स, इस्लामगंज, रामकृष्ण कॉलोनी, नई आबादी, नगला मालियांन आदि शामिल हैं। ब्रिज बनने से फाटक पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। ज्ञापन में बयाना यमुना ब्रिज शटल के किराये को पूर्व की भांति किए जाने तथा रेलवे स्टेशन पर बेहतर व्यवस्थाओं सहित विश्राम गृह तथा वाटर एटीएम लगवाने का अनुरोध भी किया गया है।
डीआरएम के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीपी इंजीनियर होतम सिंह, सीनियर डीएसपी कोऑर्डिनेटर सुबोध राजपूत, इंजीनियर देवी सिंह राजपूत, सीनियर डिवीजन इलेक्ट्रिकल रूपेश बघेल, सीओएम प्रशस्ति श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।