ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, इनर रिंग रोड पर बस पलटने से चार घायल
आगरा। इनर रिंग रोड पर आज तड़के एक बस पलट जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रात के अंधेरे में हुए इस हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई थी। चारों को उपचार के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्रियों को वापस उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया है। बस करीब 60 यात्री सवार थे।
यह हादसा इनर रिंग रोड के रहनकला टोल प्लाजा के पास हुआ। तड़के करीब तीन बजे दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस पर ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और वह पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मची तो पास ही स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए।
टोलकर्मियों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी ने पलटी बस से लोगों को बाहर निकाला। जिन चार लोगों को चोटें आई थईं, उन्हें पुलिस ने तुरंत एसएन हॉस्पिटल भिजवाया।
घायलों में एत्मादपुर गोंडा की रहने वाली 65 वर्षीय चंद्रकाली, 78 वर्षीय राधे निषाद और एक 4 वर्षीय कृष्ण की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
यह हादसा टोल प्लाजा के नजदीक हुआ, इसलिए पलटी बस के यात्रियों को जल्दी ही मदद मिल गई। अगर किसी दूसरी जगह पर हुआ होता तो पुलिस को ही बहुत देरी से खबर मिल पाती।
What's Your Reaction?