डॉ. शिव ओम अंबर को संतोष कुमार वर्मा काव्य रत्न सम्मान

आगरा। शब्द साधक संस्था द्वारा आयोजित संतोष कुमार वर्मा स्मृति सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिवओम अंबर को संतोष कुमार वर्मा काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 

Dec 25, 2024 - 22:54
 0
डॉ. शिव ओम अंबर को संतोष कुमार वर्मा काव्य रत्न सम्मान
डॉ. शिव ओम अंबर को संतोष कुमार वर्मा काव्य रत्न सम्मान प्रदान करते अतिथि।  

यूथ हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ रचना सोनी की सरस्वती वंदना से हुआ। मोहित सक्सेना द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रचना पढ़ी गई। डॉ. राजीव राज के गीतों ने श्रोताओं पर जादू कर दिया। ममता शर्मा ने अपने मुक्तकों और ग़ज़लों से श्रोताओं की तालियां बटोरी। दीपक पारीक ने अपनी हास्य व्यंग्य की रचनाओं से ख़ूब गुदगुदाया। सपना सोनी ने "जो देखे है ख़्वाब लिखूँगी मै, तुम पर एक किताब लिखूँगी मै" गीत से सबका मन मोह लिया। 

 

कार्यक्रम का संचालन कर रहें पीके आजाद ने जब "क्या बतलाऊँ कितनी मेहनत करती थी अम्मा " पढ़ी तो सभागार में प्रत्येक श्रोता की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के अतिथि एपीएस स्कूल के महेश शर्मा, डॉ हृदेश चौधरी,  डॉ निशिराज, डॉ. राजेन्द्र मिलन रहे। इस अवसर पर भगवान सहाय सेन, पदम गौतम, शाहिद नदीम, दीपक, मनोज आदि उपस्थित रहे। संयोजिका सपना सोनी,रवि वर्मा रहे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor