बेटियां पिता को अपना दुख बताएं, कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा- डॊ. कुमार विश्वास
आगरा। राम कथा मर्मज्ञ और कवि डॊ. कुमार विश्वास राम कथा के विविध प्रसंगों का अपने ही अंदाज में श्रवण कराते ही हैं, साथ ही लोगों को जगाते भी हैं। खासकर माता-पिता और बेटियों को। डॊ. विश्वास लगातार कहते आ रहे हैं कि माता-पिता और बेटियों के बीच दूरी नहीं होनी चाहिए। दो दिवसीय धार्मिक आयोजन अपने-अपने राम के लिए आगरा पहुंचे डॊ. कुमार विश्वास ने यहां भी माता-पिता से कहा कि वे अपनी बेटियों के दोस्त बनें।
अपने-अपने राम के दूसरे दिन बोलते हुए डॊ. विश्वास ने बेटियां को संदेश दिया कि वे अपने पिता को बेझिझक अपना दुख बताएं। माता-पिता और बेटी के बीच ऐसा होने लगेगा तो कोई उनका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
डॊ. कुमार विश्वास ने पिताओं से कहा कि वे बेटियों को कंधे का सहारा दें, नहीं तो कोई और उन्हें कंधा दे देगा। इसके बाद बेटी सूटकेस में 36 टुकड़ों में ही मिलेगी। कवि डॊ. विश्वास ने कहा कि मैं ये सारी बातें साफ-साफ कह देता हूं तो मुझे सीमा पार से धमकियां मिलने लगी हैं।
डॊ. विश्वास ने कहा कि आजकल बच्चे छोटी-छोटी बातों पर सुसाइड कर लेते हैं। आईफोन नहीं मिलने, आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में फेल होने पर सुसाइड कर लेते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि माता-पिता ने बच्चों को खुद पर भरोसा करना नहीं सिखाया। ऐसे बच्चों को मां-बाप पर भी भरोसा नहीं होता।
What's Your Reaction?