डॉ. केएस राना बोले-आगरा में खोलेंगे इंटरनेशनल स्तर का मेडिकल कॉलेज

आगरा के मूल निवासी शिक्षाविद डा. केएस राना ओमान के ट्रेड कमिश्नर बनने के बाद अपने शहर आगरा के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। आगरा में खाड़ी देशों से कोई बड़ा उद्योग लाने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आगरा में खाड़ी देशों के सहयोग से ही अंतराष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कालेज और अस्पताल खुलवाएंगे।

Sep 26, 2024 - 12:33
 0  271
डॉ. केएस राना बोले-आगरा में खोलेंगे इंटरनेशनल स्तर का मेडिकल कॉलेज
डाक्टर केएस राना का स्वागत करते शहरवासी।

आगरा। 'अपने तो अपने होते हैं।' ओमान के नव नियुक्त ट्रेड कमिश्नर डॉक्टर केएस राना के साथ यही कहावत चरितार्थ होती है। ओमान के व्यापार आयुक्त नियुक्त होने के बाद डॉक्टर राना का ध्यान अपने गृह नगर आगरा की तरफ गया है। डॉक्टर राणा की इच्छा है कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुले। 

यह काम वे सात खाड़ी देशों में से किसी एक देश के सहयोग से पूरा करना चाहते हैं। इस दिशा में उन्होंने अपनी पहल भी शुरू कर दी है। डॉक्टर राना ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए साइट भी चयनित कर रखी है। आगरा में इनर रिंग रोड के सहारे वह उसे साकार रूप देना चाहते हैं।

ओमान का ट्रेड कमिश्नर नियुक्त होने के बाद पहली बार आगरा आए डॉक्टर केएस राना ने बमरौली में कृष्णा कॉलेज के परिसर में स्थित अपने आवास महाराणा महल में स्थानीय लोगों से बातचीत में इसकी घोषणा की। इस दौरान मौजूद लोगों ने डॉक्टर राना का नई जिम्मेदारी मिलने पर स्वागत भी किया।

उन्होंने कहा कि आगरा में लोगों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की मेडिकल सुविधाएँ दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में है। डॉ. राना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रिंग रोड के आसपास खोला जाएगा। 

डॉ. राना ने बताया कि 4-5 अक्तूबर को दुबई में खाड़ी देशों के ट्रेड कमिशनर्स की सेमिनार होने जा रही है। बैठक में ओमान का प्रतिनिधित्व वह ख़ुद करेंगे। इस बैठक में ही खाड़ी देशों के सदस्यों को आगरा में अन्तरराष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज व उद्योग लगाने के लिए तैयार करेंगे। 

डॉक्टर राना बीते कल दोपहर में दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा आगरा पहुंचे। सबसे पहले बमरौली स्थित महाराणा महल पहुँचे, जहाँ उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। वहाँ से वह प्रतापपुरा स्थित डॉ. डीवी शर्मा के बोन हॉस्पिटल पहुंचें। नेशनल चैंबर सभागार में आगरा के उद्यमियों से भी माइक। शाम को पुलिस लाइन के पास स्थित होटल मार्क रॉयल पहुंचे। जहां उनका अभिनंदन हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor