डॉ. सीके गौतम कल ग्रहण करेंगे आगरा कॉलेज प्राचार्य का कार्यभार
आगरा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा प्राचार्य पद के लिए चयनित डॉ. चित्र कुमार गौतम को निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा आगरा कॉलेज का स्थायी प्राचार्य नियुक्त किए जाने के आदेश पर आज आगरा कॉलेज प्रबंध समिति ने भी मुहर लगा दी है।

आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक में भी आज लगी मुहर
मंडलायुक्त ने डॉ. गौतम को कार्यभार ग्रहण कराए जाने के दिए निर्देश
समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने डॉ. गौतम को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। डॉ. गौतम कल यानि 22 मार्च को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि डॉ. गौतम को बीते दिन उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से आगरा कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किए संबंधी नियुक्ति पत्र मिल गया था। पत्र प्राप्ति के बाद डॉ. गौतम ने प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की थी।
आज मंडलायुक्त सिंह और समिति के उपाध्यक्ष जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी आगरा कॉलेज पहुंचे। मंडलायुक्त ने उच्च शिक्षा निदेशक के पत्र का अनुपालन करते हुए डॉ. चित्र कुमार गौतम को नियमानुसार आगरा कॉलेज के प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशान्त तिवारी, कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य आरके श्रीवास्तव एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य मौजूद रहे।