एक्सप्रेसवे पर टैंकर में घुसी डबल डेकर बस, छह मरे, 40 घायल, औरैया में हुआ यह भीषण हादसा

औरैया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरैया जिले में उमरैन गांव के पास आज भीषण सड़क हादसे में छह लोगों के मरने की खबर है। यह हादसा एक डबल डेकर बस के एक्सप्रेस वे पर पेड़ों की सिंचाई कर रहे एक टैंकर में जा घुसने से हुआ। छह लोगों की मौत के अलावा 40 लोगों के घायल होने की भी खबर है। मृत लोगों की पहचान की जा रही है।

Dec 6, 2024 - 15:05
Dec 6, 2024 - 15:28
 0
एक्सप्रेसवे पर टैंकर में घुसी डबल डेकर बस, छह मरे, 40 घायल, औरैया में हुआ यह भीषण हादसा
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को डबल डेकर बस के पानी के टैंकर से टकराने से हुए भीषण हादसे की कुछ तस्वीरें।

अपराह्न में हुए इस हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर बहुत भयानक स्थिति पैदा हो गई थी। सड़क पर शव बिखरे पड़े थे तो घायल लोग कराह रहे थे। मौके पर पहुंची कन्नौज पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

 

पेड़ों को पानी देते टैंकर में डबल डेकर बस ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि टैंकर बहुत आगे तक घिसटता चला गया और फिर पलट गया। इस भीषण हादसे में बस के अंदर बैठे कई यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए। हादसे के वक्त तीन लोगों की मौत की खबर थी जो बाद में बढ़कर छह हो गई। हादसे के बाद बस भी पलट गई थी। जिस समय हादसा हुआ, प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक्सप्रेस वे से ही गुजर रहे थे। हादसे को देख मंत्री वहां रुक गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। 

एक्सप्रेस पर ट्रैफिक भी रुक गया था। मौके पर भारी एकत्रित हो गई थी। लोग घायलों की मदद कर रहे थे। दोनों वाहनों की टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक वाहन के अगले पहिए वाहन से निकलकर अलग हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है जबकि मृतकों की पहचान कर उनके परिवारों को सूचना भेजी जा रही है। 

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हाल के दिनों में लगातार ऐसे सड़क हादसे हुए हैं, जिससे इस एक्सप्रेस वे को लेकर सवाल उठने लगे हैं। आज का हादसा तो दिन के उजाले में हुआ है, इसलिए यह भी नहीं कहा जा सकता कि ड्राइवर को झपकी लगने से हादसा हुआ। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor