यमुना एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित

आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर आज रात एक डबल डेकर बस में बैठे यात्रियों की जान उस समय सांसत में आ गई जब चलती हुई बस आग की लपटों में घिर गई। गनीमत यह रही कि चालक ने समय रहते बस रोक ली और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। 

Nov 3, 2024 - 21:27
Nov 3, 2024 - 21:30
 0  224
यमुना एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित
एक्सप्रेस पर रविवार की रात धू-धू कर जलती डबल डेकर बस। यह हादसा खंदौली टोल प्लाज से आगे मिढावली गांव के पास हुआ।

यह हादसा खंदौली टोल प्लाजा से लगभग दस किलोमीटर आगे मिढावली गांव के पास हुआ। यह स्थान मथुरा के बल्देव थाना क्षेत्र और हाथरस के सादाबाद तथा आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र का बार्डर है। डबल डेकर बस दिल्ली से आगरा की ओर आ रही थी। बस अपनी स्पीड में चली जा रही थी कि अचानक उसमें धुआं निकलने लगा। किसी तरह ड्राइवर को इसकी जानकारी हो गई। 

कुछ लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस वे से गुजरते दूसरे वाहनों के चालकों ने डबल डेकर बस के चालक को आग लगने के बारे में बताया। ड्राइवर ने बस एक साइड में रोक दी और यात्रियों से बाहर आने को कहा। बस में आग की सूचना लगने से उसमें सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी यात्री जल्दी जल्दी नीचे उतरने लगे। 

बस के ऊपरी फ्लोर में बैठे यात्री तो बुरी तरह घबरा उठे थे। गनीमत यह रही कि बस के पूरी तरह आग में घिरने से पहले ही सभी यात्री बस से बाहर आ गए थे। सूचना मिलने के बाद बल्देव थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। बस में आग लगने से एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक भी प्रभावित हो गया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor